शाहजहांपुर में एक पिता ने ख़त्म किया परिवार

परिजन से पूछते एसपी राजेश द्विवेदी।

पत्नी के मायके जाने पर जघन्य हत्याकांड

शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर गोटिया गांव में जघन्य हत्याकांड हुआ। एक सिरफिरे पिता को इतना गुस्सा आया कि उसने न सिर्फ़ अपने चार बच्चों की निर्मम हत्या कर दी, बल्कि खुद फंदे पर झूल गया। इस कांड से सब हतप्रभ हैं। बताया जाता है कि एक दिन पहले ही पत्नी मायके गई थी। इसको लेकर कहासुनी भी हुई थी। तीन बेटी व एक बेटी की धारदार हथियार से हत्या की। राजीव कुमार नाम के इस व्यक्ति का एक साल पहले एक्सीडेंट हुआ था। सिर में चोट आई थी। तबसे वह काफी उग्र हो गया था। राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि एक साल से उसके पास कोई काम भी नहीं था। घर में अक्सर लड़ाई होती रहती थी। चार बच्चों की परवरिश भी एक समस्या थी। 12 साल की बड़ी स्मृति थी। इसजे बाद ऋषभ, कीर्ति व प्रगति थी। सबको हत्यारे पिता ने मार दिया। फिर ख़ुद भी लटक गया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मौका मुआयना करने के बाद बताया…
#जन मन न्यूज