धोनी की टीम को वहीं हराया, जहां वो अजेय थी

चेन्नई की टीम को rcb ने चेन्नई में 50 रन से हराया। rcb ने 196 बनाए थे। कप्तान पाटीदार ने आकर्षक पारी खेली। पहला 50 बनाया। हेजलवुड ने चेन्नई की 3 विकेट लेकर कमर तोड़ी। धोनी को जब टीम की ज़रूरत थी वह नहीं आए। पहले अश्विन, शिवम दुबे को भेजा। हालांकि 16 पर 30 रन बनाए, लेकिन किस काम के । अगर बढ़िया स्टम्पिंग कर रहे हो, तो पहले ख़ुद को साबित करना था। एक दशक के बाद rcb ने चेन्नई को उसी के गढ़ में हराया। विराट को पथिराना की गेंद हेलमेट लगी..अगली दो गेंद पर गुस्साए कोहली ने 10 रन बनाए। टॉप पर है rcb की टीम।