#सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आरोप..लखनऊ पुलिस ने ईदगाह जाने से रोका। ये तानाशाही है या इमरजेंसी ? बीजेपी देश को संविधान से नहीं चला रही। कमिश्नर का कहना है उन्हें जानकारी नहीं। उनका काफ़िला आधा घन्टे रूका रहा। अखिलेश का कहना है कि वह एक बार पिताजी के साथ आए थे, तबसे हर वर्ष मुबारक़वाद देने आते हैं। इस बार उनको रोका गया।
#जन मन न्यूज़