मांस तस्करों से निगोही में मुठभेड़, दो के गोली लगी

#निगोही पुलिस ने अन्य टीम के साथ तीन शातिर पकड़े

#शाहजहांपुर में गत 28 मार्च को थाना निगोही क्षेत्र अंतर्गत धुल्लिया मोड कठिना नदी के बीच कच्चे रास्ते पर एक खेत के सामने मांस के कुछ अवशेष मिले थे। इस मामले में एसआई मोहित कुमार की फर्द के आधार पर मुकदमा लिखा गया। एक अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ किंग कठिना नदी के पास एक कार में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस का कहना है कि टीम पर फायरिंग की गयी। आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। इसमें #नसीम उर्फ चिरागी पुत्र हबीब निवासी ग्राम तालगाँव थाना निगोही के बाये पैर के घुटने में नीचे के साइड एक गोली लगी, #सलमान पुत्र छोटे भाई निवासी ग्राम तालगाँव के दाहिने पैर के घुटने में नीचे के साइड गोली लगी। #अफ़ज़ल पुत्र मासूम को पकड़ लिया। दो लोग भाग गए।
इन्होंने बताया, एक खेत के सामने हमने अपने अन्य साथी #अनस पुत्र आशिफ #नईम पुत्र आविद निवासीगण ग्राम धुल्लिया थाना निगोही तथा रिजवान उर्फ पैदा पुत्र वहार अहमद नि ग्राम तालगाँव थाना निगोही के साथ मिलकर दी प्रतिबंधित पशुओ का वध कर मांस को फुरखान पुत्र शरीफ निवासी कस्बा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत को बेच दिया है। एक व्यक्ति मौके से नईम से थैले में मांस लेकर चला गया था, जिसे नईम ही जानता है।
इन लोगों ने बताया कि कट्टो मे पैक मास को नसीम की सैन्ट्रो कार मे लदवाया था, जिसको नसीम बेचने के लिये बीसलपुर ले गया था। नसीम मास बेचकर वापस आया था। हम सभी को नसीम द्वारा दो-दो हजार रुपया दिये गये थे, जो हम लोगो ने ईद मे खर्च कर लिये है । अभियुक्त नसीम द्वारा भी उक्त बातो की पुष्टि करते हुये बताया कि मैने अपनी पकडी गयी इसी सैन्ट्रो कार से ही दिनांक 28 मार्च को पैक प्रतिबंधित मास को बेचने हेतु बीसलपुर जनपद पीलीभीत गया था । बीसलपुर मे गौ मास मेरे द्वारा फुरखान पुत्र शरीफ नि कस्बा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत व उनके परिवारीजनों को बेच दिया था । तथा हमारे गाँव के कुछ लोग खटीमा उत्तराखण्ड मे रहते है जिनको भी मांस बेच आते है ।
इस आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण 1.नसीम उर्फ चिरागी पुत्र हबीब 2.सलमान पुत्र छोटे भाई 3.रिजवान उर्फ पैदा पुत्र बहार अली नि0गण ग्राम तालगाँव थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर 4.अनस पुत्र आशिफ 5.नईम पुत्र आविद 6.अफजाल पुत्र मासूम निगण ग्राम धुल्लिया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर 7.फुरखान पुत्र शरीफ नि कस्बा व थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत तथा 8.एक व्यक्ति अज्ञात का नाम प्रकाश मे आया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी सदर प्रयांक जैन,
प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, दरोगा रामायण सिंह, वेदपाल सिंह, लोकेश कुमार, मोहित कुमार, सिपाही कर्मवीर,राजकुमार, राहुल कुमार, मोहित कुमार, ज्ञानेन्द्र सिंह, मोहित भाटी शामिल रहे।
#जन मन न्यूज़