#महामूर्खों की सजी महफ़िल.. मूर्खाधिराज भी विराजे
एक अप्रैल घोषित मूर्ख दिवस है। इस दिन मंगलवार था तो शाहजहांपुर में मूर्ख महफ़िल स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के सभागार में सजी। एक से एक बड़े मूर्ख वहां जमीन में कसी गई सख्त कुर्सियों पर संभल कर बैठे। मंच पर महामूर्खों के मध्य मूर्खाधिराज विराजे। संकल्प संस्था का ये 26वां मूर्खतापूर्ण समागम था, लेकिन जो बात पहले मुक्ताकाश के नीचे दर्पण के आगे कछुआ छाप अगरबत्ती जलाकर उन्मुक्त हंसी में आती थी..वो बात यहां कमोबेश कम दिखी।
मंच पर जो महामूर्ख आसीन हुए। उनमें नगर आयुक्त डॉ विपिन मिश्रा, जेलर मिज़ाजी लाल, कवि तन्हा, सिकन्दराराऊ के हास्य कवि शूल, संचालक डॉ इंदु अज़नबी, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, कवियत्री हेमा त्रिपाठी (लखनऊ) और संस्था की पदाधिकारी ज्योति गुप्ता। इनके मध्य मुमुक्षु संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद मूर्खाधिराज के रूप में पदस्थ हए। इन सबकी साज सज्जा हुई, जिसमें बैच, प्लास्टिक की माला, जोकरनुमा टोपी और कुल्हड़नुमा बर्तन में सजा हुआ एक-एक बैगन प्रदान किया गया।
चूंकि ये कार्यक्रम हास-परिहास का था। संस्थापक डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी ने अपने उदबोधन में इस के मंतव्य को जाहिर भी किया कि ‘भूतकाल से निकलकर भविष्य को भविष्य पर छोड़कर कुछ पल रसमय बनाने की दिशा में जुटना चाहिए…’ उनकी इस बात पर अमल नहीं हो पाया। जो वक्ता आए उन्होंने ख़ुद को मूर्ख नहीं समझा। वह मौका पाकर एक-दूसरे पर अमूल ही रगड़ते दिखे। कवियों में बस शूल ने गुलाब सी मुस्कान दी। महफ़िल को जागृत किया। अपने अंदाज से हंसाया-गुदगुदाया तो तंज से सोचने को विवश किया। गाने के बोलों पर उनका चुटीला अंदाज़ नीचे बैठे मूर्खों को खूब भाया। जब उन्होंने कहा…एक गाने के बोल हैं, तुझसे मिलने को दिल करता है रे बाबा…और तेरे मिलने के चक्कर में बाबा जेल में होता है…ये सुनकर अग्रिम पंक्ति को छोड़कर पूरा सभागार करतल ध्वनि से लयबद्ध सा हो गया…कवि शूल की उपस्थिति ने अपनी छाप छोड़ी। उनकी दफा की सलाह व तीन देशों में कवि सम्मेलन के तंज को सराहा गया। बाक़ी तो रस्मअदायगी सी दिखी।
डॉ सत्यप्रकाश मिश्रा, डॉ केके शुक्ला, आशापाल, डॉ अवनीश मिश्रा, डॉ अनुराग अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ पांडेय, गीता पांडे ने स्वागत किया। अध्यक्ष हिमांशु पाराशरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। मूर्ख सम्मेलन में डॉ सुरेश मिश्रा, ओंकार मनीषी, आरके अग्रवाल, विभा अग्रवाल, सुयश सिन्हा, सरदार शर्मा, विपुल त्रिवेदी, ओम सिंह, डॉ गौरव मिश्रा, मनोज शर्मा गोपाल, पूनम पांडे, विवेक शर्मा, दीपक कबीर, ऐश्वर्य अवस्थी, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
#जन मन न्यूज़