#प्रदेश में जीडीपी और प्रतिव्यक्ति आय हुई दोगुनी
#जेवर एयरपोर्ट से कृषि उत्पादों का बढ़ेगा निर्यात
#प्लाईवुड मैन्युफैक्चर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का सहारनपुर में हुआ संवाद और समाधान कार्यक्रम
यूपी के सहारनपुर में रविवार को आइआइटी रुड़की कैंपस के सभागार में प्लाईवुड मैन्युफैक्चर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश ने संवाद और समाधान कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को आमंत्रित किया था। वह यहां आए। तय समय में न सिर्फ़ सरकार की मंशा ज़ाहिर की, बल्कि यहां आए उद्यमी व प्रगतिशील किसानों की बातों को सुना, उनकी जिज्ञासाओं को शांत भी किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार नई पालिसी लेकर आई है। एफडीआइ जिसमें फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट, फारेन कैपिटल इन्वेस्टमेंट, इस तरह की कंपनियों को फ्रंट लैंड सब्सिडी 75 प्रतिशत मिलेगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्गमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर है। आठ वर्षों में प्रदेश की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है। यूपी का इंडस्ट्रलाइजेशन में हरियाणा से मुकाबला नहीं है। हम तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र की ओर देख रहे हैं। वहां जमीन काफी सस्ती है।
उन्होंने कहा सरकार किसानों से जुड़ना चाहती है, जिससे उनके उत्पाद अमीर देशों में बेचे जाएं। प्रदेश में बंजर जमीन नहीं है। देश के कुल गेहूं का 35 प्रतिशत प्रदेश में होता है। खेती के 15 उत्पादों में यूपी देश में नंबर एक पर है। जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के निकट 50 एकड़ में इनफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है, जहां से पैकेजिंग और प्रोसेसिंग कर कृषि उत्पादों का विभिन्न देशों में निर्यात से किसानों को लाभ होगा। यूपी में अपार संभावनाएं हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे निकट मेरठ में औद्योगिक हब के लिए 300 हेक्टेयर जमीन ली जा चुकी है।
प्लाईवुड मैन्युफैक्चर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने सहारनपुर के उद्यमियों से जागने की अपील की। उन्होंने बताया कि 1200 में से पांच लाइसेंस नहीं लेते। इन्वेस्ट यूपी आपके साथ है। सरकार और प्रशासन का सहयोग मिलेगा। खुली आंखों से सपना देखें और उसे साकार करें।
आइआइटी रुड़की के निदेश प्रोफेसर केके पंतने कहा कि एकेडमिक इंस्टीट्यूट में उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को एआई एवं ड्रोन दीदी जैसी तकनीक का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने प्लाईवुड की गुणवत्ता बढ़ाने तथा कैंपस में स्टार्टअप खोलने की बात कही।
संचालन ऋषभ और आस्था ने किया। इस अवसर पर काष्ठ आधारित उद्योग की राज्य स्तरीय समिति के सचिव ललित कुमार वर्मा, मंडलायुक्त अटल कुमार राय, डीएम मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, रामजी मौजूद रहे।
#प्लाईवुड के लिए मांगा एक हजार हेक्टेयर का औद्योगिक क्षेत्र
#पलाईवुड मैन्युफैक्चर वेलफेयर एसोसिएशन के संवाद व समाधान कार्यक्रम में उद्यमियों एक-एक कर अपनी मांगों को मुख्य सचिव के समक्ष रखा। प्लाईवुड उद्योग के लिए सरकार से एक हजार हेक्टेयर का औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की मांग की गई। मुख्य सचिव ने नए स्टार्ट अप का प्रस्ताव देने पर सेंटर फार एक्सीलेंस को स्थापना को 10 करोड़ रुपये देने का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव ने आइआइटी के निदेशक से आग्रह किया कि वे गन्ने के रस को प्रिजर्व कर बेचने के बारे में अपने यहां रिसर्च कराएं। कार्यक्रम में संयोजक प्रवीण सहाना, अनूप खन्ना डा. अशोक मलिक सहित उद्यमी और किसान मौजूद रहे।
#अधिकारियों की बात
#मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि प्लाईवुड इंडस्ट्री मंडल में बड़ा उद्योग है। दो जिले एनसीआर के हैं, लेकिन पर्यावरण तथा उत्पादन की दृष्टि से बेहतर है। उद्यमियों के लिए अनुकूल परिस्थितियां है जिनका उद्यमियों को लाभ उठाना चाहिए।
#डीएम मनीष बंसल बोले, सहारनपुर यूपी का ग्रीन एरिया वाला जनपद है। यहां प्लाईवुड इंडस्ट्री बना सकते हैं। यहां लगभग एक लाख मीट्रिक टन पापुलर उत्पादित होता है। यहां पर छोटे-बड़े सभी उद्योगों को फायदा मिलेगा।
#उद्यमियों की बात
#प्लाईवुड मैन्युफैक्चर वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव अनुज गर्ग ने कहा कि मंडल में प्लाईवुड उद्योग के शुरू होने से उद्योगों का विकास होगा। लकड़ी चम्मच उद्योग को विकसित करने के लिए सुझाव रखा।
#शाहजहापुर के विमल चोपड़ा ने कहा प्लाईवुड इंडस्ट्री की स्थापना में प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। सरसावा सिविल टर्मिनल को जल्द शुरू कराया जाना चाहिए।
#वन फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून के सीनियर वैज्ञानिक डा. अशोक कुमार ने बताया कि यूकेलिटिस के ज्यादा पानी लेने की बात सही नहीं।
#बिजनौर के उद्यमी विकास अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन नीति लाकर सफारी पार्क बनाया जाना चाहिए। इंडस्ट्री की स्थापना के प्रवास होने चाहिए।
#यमुनानगर के उद्यमी जुगुल किशोर ने कहा कि वहां के उद्यमी सहारनपुर में उद्योग लगाना चाहते हैं। वहां एक हजार हेक्टेयर के बड़े औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने चाहिए।
#आइआइए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी ने कहा यमुनानगर के प्लाईवुड उद्योग को 50 प्रतिशत लकड़ी सहारनपुर से जाती है। वहां प्लाईवुड का कलस्टर बनने से उद्योग का विकास होगा। लाइसेंस में परेशानी है।
#सहारनपुर होजरी मैन्यूफेक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोड़ा ने कहा कि होजरी के यहां कामन फैसीलिटी सेंटर का निर्माण हो। टेक्सटाइल और होजरी को अलग-अलग रखा जाए।