योगी सरकार ने कई जिलों में बदले डीएम


यूपी सरकार में बड़े तबादले..

#काशी के डीएम बने सतेंद्र कुमार, कमिश्नर कौशलराज शर्मा योगी के सचिव बने। बनारस के डीएम एस राजलिंगम कमिश्नर बनाए गए हैं। सूचना निदेशक शिशिर हटे, भदोही के विशाल सिंह को जिम्मेदारी। अंबेडकर नगर के डीएम अविनाश सिंह बरेली के डीएम। अनुपम शुक्ला अंबेडकर नगर गए। बरेली से रवींद्र कुमार आजमगढ़ भेजे गए। झांसी से अविनाश कुमार गाजीपुर के डीएम। गज़ल भारद्वाज महोबा की डीएम। महेंद्र सिंह तंवर कुशीनगर के डीएम। आलोक कुमार संतकबीरनगर गए। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के शैलेश कुमार भदोही के डीएम बनाए गए।